Tuesday, October 14, 2008

Good Morning Mumbai…

Every time I read this, I feel relieved. Wonderful dialogue.
Good Moooorrrninggggg!! Mumbai!
This is Jhanvi on World Space Radio
जाने से पहले ये है मेरा आज का ख्याल,
उन सब के लिए जो दौड़े जा रहे हैं शहर में|
शहर की इस दौड़ में दौड़ के करना क्या है?
गर यही जीना है दोस्तों, तो फिर मरना क्या है?
पहली बारिश में ट्रेन लेट होने की फ़िक्र है,
भूल गए भीगते हुए टहलना क्या है?
सिरिअल्स के किरदारों का सारा हाल है मालूम,
पर माँ का हाल पूछने की फुर्सत कहाँ है?
अब रेत पे  नंगे पाँव टहलते क्यूँ नही?
१०८ है चैनल, पर दिल बहलते क्यूँ नही?
इंटरनेट पे दुनिया से तो टच में हैं,
लेकिन पड़ोस में कौन रहता है, जानते तक नही|
मोबाइल, लैंडलाइन, सब की भरमार है,
लेकिन जिगरी दोस्त तक पहुंचे, ऐसे तार कहाँ है?
कब डूबते हुए सूरज को देखा था, याद है?
कब जाना था शाम का गुज़रना क्या है?
तो दोस्तों शहर की इस दौड़ में दौड़ के करना क्या है|
गर यही जीना है, तो फिर मरना क्या है?
So good bye Mumbai. मेरा bye-bye बोलने का वक़्त आ गया है
उम्मीद है आप से कल फिर मुलाकात होगी
यहीं पर, इसी समय,
Friends till then don’t worry, be happy, saionara!
और हाँ! याद रखना कल दो अक्टूबर है
And we are having Mahatma quiz contest
जो भी ये quiz जीतेगा, वो होगा मेरा special guest
Yes! उसे में studio में invite करूंगी और उससे करूंगी ढेर सारी बातें
So bye bye and dont forget to tune in tomorrow at 9

No comments: