Showing posts with label fall in love. Show all posts
Showing posts with label fall in love. Show all posts

Sunday, September 2, 2012

गया काम से तू

लबों की वो लाली,
पल पल की गाली,
चढ़ती मदहोशी साली,
गया काम से तू|
थी जुराबें गुलाबी,
छंछंनाती पाजेबें,
मोरनी से हैं पंजे,
गया काम से तू|
मटकती सी आँखें,
दिल में हैं झांकें,
हैं नश्तर चलाती,
गया काम से तू|
उलझी सी जुल्फें,
कि थोड़ी तो सुल्झा,
लगाती हैं फांसी
गया काम से तू|
इधर तिल उधर तिल,
थकता ना गिन गिन,
हैं नजरें चुराते,
गया काम से तू|
मजबूर है दिल,
बड़ा है ये कातिल,
जबसे उसे मिल
गया काम से तू||