Saturday, December 14, 2013

एक से दस

एक भैंस चोरी हो गयी,
दो लोगों पर शक हुआ,
तीन दिन बाद बैठक बैठी,
चार चतुर चौपाल पे बुलाये गए,
पांच पंचों ने फैसला किया,
छः गज ज़मीन खोदी गयी,
सात दिन तक दोनों को गाड़ा गया,
आठ घरों की तलाशी हुई,
नौ मन तेल न मिला, न राधा नाची,
दस का दम दिखाते तो भैंस मिल जाती||

No comments: